कुशीनगर सेमरा हर्दो गांव में उत्कर्ष सिंह की हत्या के बाद प्रशासन की सख़्ती अब जमीन पर दिखाई देने लगी है। तनाव और हंगामे के बीच शनिवार को राजस्व विभाग और चकबंदी की टीम गांव पहुँची। टीम ने राजस्व रिकार्ड और नक्शा खंगाला, लेकिन पैमाइश शुरू किए बिना ही लौट जाने पर ग्रामीणों और परिजनों में नाराज़गी देखी गई। जघन्य हत्या के पीछे चरित्रहीनता की भी चर्चा लोगों मे है