महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में टोटो चालकों की मनमानी से महेशपुरवासी इन दिनों परेशान हैं. टोटो चालकों की मनमानी से प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर चौक में प्रतिदिन आम लोग व राहगीरों को सड़क जाम का सामना करना पड़ता है. वही महेशपुर के दुकानदार अली रेजा, कलीम मियां, आकाश दत्ता सहित अन्य दुकानदारों ने शनिवार 1 बजे करीब जानकारी दी.