लारा गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, सांसद मनीष जायसवाल की पहल से ग्रामीणों को मिली राहत चुरचू पंचायत के लारा गांव में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिजली कटने से जहां लोगों का दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, वहीं सबसे अधिक दिक्कत बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रही थी।