खलारी के महावीरनगर कमाती धौड़ा में गुरुवार दोपहर तीन आदिवासी कला केंद्र का उद्घाटन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खलारी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी और विशिष्ट अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा, एन.के. पिपरवार के अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर आदिवासी कला केंद्र का उद्घाटन किया।