दानापुर स्थित नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ के पास चल रही एक प्लास्टिक फैक्ट्री को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि एमएसबी पॉलिमर्स नामक यह फैक्ट्री खुलेआम प्लास्टिक गिलास का निर्माण कर रही है, जबकि पूरे देश में प्लास्टिक उत्पादों पर बैन लगा हुआ है। शुक्रवार को लगभग 12 बजे स्थानीय लोगों ने कहा कि फैक्ट्री पूरी तरह अवैध तरीके से संचालित है।