ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध तंबाकू-गुटखा परिवहन प्रकरण में जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने ट्रक मालिक राशिद खान पर 29 लाख 96 हजार 480 रुपये का जुर्माना लगाया है। रविवार कि सुबह दस बजे मिली जानकारी के अनुसार उल्लेखनीय है कि 4 अगस्त को लोदाम पुलिस ने मंडी बैरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक (HR55AJ4755) को पकड़ा