गुगलिया गांव में आज अचानक एक कृषि फार्म हाउस पर 14 फीट लंबा अजगर आने से अफरा तफरी मच गई, ग्रामीणों की सूचना से भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष डाउ सिंह रावत मौके पर पहुंचे एवं वन विभाग को सूचना दी,जोजावर वन विभाग मौके पर पहुंचे 1 घंटे मस्कत के बाद 14 फीट लंबे अजगर का ररेस्क्यू कर अरावली के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया।