औड़िहार जीआरपी और आरपीएफ ने शुक्रवार को शराब की स्मगलिंग करने वाले शातिर तस्कर को ब्लू लाइम ब्रांड की 45 पाउच में कुल 9 लीटर अवैध देशी शराब के साथ राजेश उर्फ बबुरी पुत्र श्यामलाल निवासी मुड़िया, महुली, संतकबीरनगर और हालपता हरहरी मरदह, गाजीपुर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।