चंदवा थाना क्षेत्र के पन्नाटांड़ पुलिस पिकेट के पास से शनिवार की सुबह करीब छह बजे एक व्यक्ति शव पुलिस ने बरामद किया है।उसके पास से बरामद दस्तावेज में उसका नाम चंद्रभूषण मौवर हाउसिंग कॉलनी, आदित्यपुन-1, सरायकेला अंकित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उसे बेहोशी की हालत में चंदवा सामुदायिक अस्पताल लायी थी।