नामी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही सहपाठी को गुंडो से किडनैप कराने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में जब पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को शिकायत दी और मामले में सब इंस्पेक्टर ने आरोपी छात्र के पिता को फोन कर जांच में शामिल होने के लिए कहा तो पिता ने सब इंस्पेक्टर को ही गाली देनी शुरू कर दी।