कलिंजरा गांव में आज मंगलवार शाम 6बजे खेत में काम करते समय 50 वर्षीय महिला को स्थानीय उपचार के लिए कलिंजरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है डॉक्टर ने इलाज के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया गया है परिजन ने बताया कि कमली पति हरदा निवासी कलिंजरा कमली खेत में काम कर रही थी अचानक बैल दौड़ कर आया और कमली को उछाल दिया