लोहरदगा की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी घाघरा स्थित जगन्नाथ विद्या पेट्रोल पंप के पास हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो में तीन लोग सवार थे जिनमें चालक लोकनाथ भगत, प्रतिमा देवी और सोमारी उरांव सभी नवडिहा करंटोली के निवासी शामिल थे। जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। अनियंत्रित होकर उसने सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर मार दी।