कैराना नगर के मोहल्ला छड़ियान निवासी तौफीक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि 20 अगस्त की शाम करीब चार बजे उसका बेटा सोयब अपने साथी शहजाद के साथ स्कूटी पर सवार होकर पानीपत जा रहा था। तभी यमुना ब्रिज के निकट विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी, जिस कारण वह दोनों घायल हो गए।