जमालपुर-रामपुर संपर्क मार्ग पर करजी एवं हसौली गांव के पास कटे सड़क की मरम्मत कर ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग को आईना दिखाया। संपर्क मार्ग से दो पहिया वाहन का आवागमन शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। गड़ई नदी के उफान से पानी के तेज बहाव से सड़क कट गया था।