भोजपुर जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार वज्रपात की घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों को त्वरित सहायता प्रदान की गई। संदेश प्रखंड के बचरी गांव में शुक्रवार की रात ठनका गिरने से कन्हैया साव, पिता सुधन साव की मृत्यु हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और अंचलाधिकारी संदेश के नेतृत्व में आवश्यक जांचोपरांत मात्र 12 घंटे के भीतर ही