जिले के पीपलू थाना एएस जगमोहन सिंह ने गुरुवार को बताया कि सहोदरा नदी कुरेड़ी एनिकट में गुरुवार को कुरेड़ी निवासी युवक वाहिद खां पुत्र रुस्तम खां का पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गया था।ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर युवक के शव को बाहर निकाला था।पुलिस ने पीपलू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया है।