निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण विधायक श्रीचंद कृपलानी ने किया। इस दौरान उन्होंने खेतों में पहुंचकर किसानों से हाल जाना और अधिकारियों को शीघ्र गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिलों में समय पर गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।