आरोपी के दो साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।वारदात में काम में ली गई मोटरसाइकिल व मोबाइल को भी किया गया है बरामद। आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर चलते हुए वाहनों पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेता था। श्री संदीप कुमार उप निरीक्षक श्री कृष्ण कुमार और कांस्टेबल 1312 श्री रामलाल कांस्टेबल 6441 की आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।