बरहट प्रखंड के तमकुलिया में शनिवार को आदिवासी समुदाय अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आए। आदिवासियों ने वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों आदिवासी पुरुष और महिलाएं ढोल-नगाड़े बजाकर वन विभाग का विरोध जताया। उक्त जानकारी 10 बजे दी। इस दौरान आदिवासियों का आरोप है कि वन विभाग ने जंगल जाने के पारंपरिक रास्ते पर वृक्षारोपण कर दिया है।