विभागीय निर्देश के आलोक में उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग आधा दर्जन से अधिक हिस्सों में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अभियुक्तों के घरों पर इश्तहार तामिला किया। इस दौरान उनके परिजनों को यह निर्देश दिया गया कि अभियुक्तों से संपर्क होने पर उन्हें जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहे।