गुरुवार को दोपहर दो बजे जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत खड़ायत के दिशा निर्देशन में डिग्री कॉलेज खेल मैदान लोहाघाट में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लोहाघाट और बाराकोट टीम के बीच खेला गया। जिसमें लोहाघाट ने बाराकोट को 2-0 सेट से पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। रेफरी करन राय, भाष्कर राय और सुभाष रहे।