बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले एलटी व प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी पहुंचे। यहां शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर शाम 4 बजे तक धरना दिया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर ने कहा कि इंटर कॉलेजों में प्रधानाचर्यों के लगभग 95 प्रतिशत पद वर्षों से खाली पड़े है, जो शत प्रतिशत पदोन्नति के है।