पुलिस ने पुरानी बाजार सूरजगढ़ा स्थित मस्जिद के समीप से बुधवार की अपराह्न 8 बजे 500 मिलीलीटर महुआ शराब के साथ पुरानी बाजार सूरजगढ़ा निवासी गुलाब पासवान के पुत्र अजय कुमार को गिरफ्तार किया है. गुरुवार अपराह्न 1:30 बजे शराब तस्कर को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही थी. मामले को लेकर कांड संख्या 251/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.