कैलारस। ग्राम जरैना में संदीप पुत्र रामवीर कुशवाह अपनी मां के साथ सती माता मंदिर दर्शन करने गया था। पुराने सूखे कुएं के किनारे वह लौकी तोड़ रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरा। मां बेटे को बचाने चीख-पुकार की तो ग्रामीणो ने रेस्कयू कर बाहर निकाला। जिसे कैलारस से मुरैना रैफर किया, घटना 4 सितंबर की है जिसपर शाम 5 बजे कैलारस से रैफर किया।