नरसिंहपुर नगर पालिका के भाटिया टोला की निवासी महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची और उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि वह 15,20 वर्षो से भटिया टोला में निवास कर रही और 2 से 3 बार आवासीय पट्टे के लिए आवेदन कर चुकी लेकिन सरकारी पट्टा नही दिया गया वही महिलाओं का कहना हैं कि जब तक पट्टा नही मिल रहा तब तक आवास की राशि भी नही दी जा रही हैं इस कारण