कांडा तहसील परिसर के ठिक नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह मलबा पत्थर बोल्डर व पेड़ आने से बंद हो गया है सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हूई हैं। यहां तहसील परिसर में हो रहे भवन निर्माण कार्य में मानकों को तांक में रखकर हो रहा खुदाई निर्माण कार्य जिससे ये मजबूत पहाड़ी दरक गयी और तहसील भवन स्वान केंद्र भवन को भी खतरा पैदा हो गया हैं।