ढाबे संचालक को नगरा हॉट के मैदान में बने ढाबे में युवक ने मारा चाकू घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ,वीडियो हुआ वायरल आपको बतादे झांसी प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नगरा हाट के मैदान से चाकू मारने का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि प्रेमनगर के कसाई बाबा मोहल्ला निवासी साहू समाज के महामंत्री राहुल साहू नगरा हाट में ढाबा चलाते थे।