जौनसार क्षेत्र में शनिवार को फुलियात के साथ बिस्सू पर्व की शुरुआत हुई। क्षेत्रवासियों ने अपने इष्टदेव को बुरांश के फूल अर्पित कर उनकी आराधना की। हर गांव के मंदिर में लोकनृत्य और देवगीत गाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटी। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने गांव के हर एक घर पर बुरांश के फूल लगाए।