मवेशियों की तस्करी करते 6 आरोपी चिरईगोड़ी के पास पकड़े गए, 205 मवेशी छुड़ाए – बालोद पुलिस की कार्रवाई, 21 अगस्त दिन गुरुवार को शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि जिला बालोद पुलिस ने बुधवार रात ग्राम चिरईगोड़ी नहर पुलिया के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 205 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जा रहे छह आरोपियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।