मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली के मासिक भंडार से 33 लाख 600 रूपये की भेंट राशि निकलीं। श्री शनि महाराज आली का मासिक भंडार शुक्रवार को खोला गया था । जिसकी गणना शुक्रवार देर रात्रि तक चली । मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी के सचिव कालुसिंह चौहान ने शनिवार सुबह 9 बजे दी जानकारी । कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह सहित सदस्य गण रहे मौजूद।