भखारा. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में लंबे समय से सीसी रोड नाली आदि निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया गया है। इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, पार्षद गौतमी पटेल, नोहरू पटेल, इंजीनियर ज्योति साहू, पी डब्ल्यू डी देवा कँवर, राम कृष्ण नेताम पूर्व पार्षद, तुला राम सोनवानी आदि सहित विभागीय अमले द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण किया गया।