नानौता नगर में गुरुवार को एक रेहड़ा चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला शेखजादगान निवासी इरफान पुत्र अनवर कुरैशी के रूप में हुई है।इरफान अपने दो साथियों के साथ पुराने सामान की खरीद के लिए निकले थे। दोपहर को देवबंद रोड स्थित चीनी मिल से सामान लेकर लौटते समय उन्होंने रेहड़ा सड़क किनारे खड़ा किया।