महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के सांस्कृतिक केंद्र द्वारा विद्यार्थियों के हुनर और कौशल को तलाशने और उन्हें सांस्कृतिक मंच प्रदान करने के लिए टैलेंट हंट ऑडिशन 2025 का आयोजन आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिए और अपने हुनर को प्रदर्शित किया। एकल, युगल,और समूह नृत्य, ड्रामा, एकल , युगल और समूह गायन, बांसुरी वादन, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, हस्तकला, गजल, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्वरचित, कविता पाठ , पोस्टर, पेंटिंग, मेंहदी, रंगोली,भाषण, वाद विवाद, प्रबंधन, एंकरिंग,कैंडल मेकिंग, कोलाज आदि में 170 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑडिशन दे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।