विकासखंड रिसिया के रघुनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने औचक निरीक्षण किया जिसमें पाया बच्चों को समय से सेवाएं दी जा रही है केंद्र पर ईसीसीई सामग्री और जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है नियमित रूप से पुष्टाहार का वितरण हो रहा है सीडीओ ने रेन हार्वेस्टिंग टैंक को खुला देखकर बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्काल ढक्कन लगाने के निर्देश दिए।