मुरसान क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव कंचन के पास रेलवे ट्रैक पर पारिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया! घरेलू विवाद के बाद युवक ने ट्रेन से कटने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया आई हुई ट्रेन को देखकर आसपास के लोगों एवं गेटमैन ने युवक को बचाने का प्रयास किया युवक जब नहीं हटातो एक व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर दी जिसका वीडियो शनिवार सुबह 11:30 बजे वायरल हो रहा है!