यमुनापार क्षेत्र के घूरपुर थाना अंतर्गत जसरा के पास बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दे की एक ट्रक चालक सीमेंट लादकर मार्ग से गुजर रहा था। उसी दरमियान ट्रक अनियंत्रित होकर मार्ग के बगल गड्ढे में पलट गई। हादसे में ट्रक चालक तथा परिचालक बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। शुक्र रहा कोई हताहत नहीं हुआ।