पिपलियामंडी की कृषि उपज मंडी में लहसुन चोरी के आरोप में दो हम्मालो को रंगे हाथ पकड़ा ,पुलिस को सौंपा। पिपलियामंडी की कृषि उपज मंडी में एक व्यापारी के यहां हम्माली का कार्य करने वाले दो हम्मालो को व्यापारी ने चोरी की लहसुन के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।दरअसल व्यापारी ने नीलामी में लहसुन खरीदी थी।हम्माल ने नीलामी में खरीदी लहसुन को व्यापारी के गोदाम पर न पहुंचाते