विधानसभा आश्वासन समिति को इको सेंसेटिव जोन संघर्ष समिति ने किया स्वागत इको सेंसेटिव जोन संघर्ष समिति हजारीबाग के नेतृत्व में विधानसभा आश्वासन समिति के अध्यक्ष अरूप चटर्जी आश्वासन समिति के सदस्य ममता देवी एवं उज्जवल दास को पुष्प गुच्छ भेंट कर बोंगा में स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित इस क्षेत्र के वरिष्ठ नेतागण है।