कोंच तहसील के ग्राम गंगथरा सहित अन्य गांवों के निवासियों ने माधौगढ़-कोंच विधानसभा के विधायक मूलचंद्र निरंजन से पक्की सड़क की मांग करते हुए रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे शिकायत की है, ग्रामीणों ने ब्यौना रियासत से झीलरा तक 2 किलोमीटर कच्चे मार्ग को पक्का करने का आग्रह किया है, वही ग्रामीणों ने विधायक को दिए पत्र में बताया कि यह मार्ग काफी समय से कच्चा है।