योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी स्थित नवलपुर-बेतिया मुख्य मार्ग पर मंगलवार के सुबह करीब 10: बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बकरी को बचाने के क्रम में एक ऑटो टेंपो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया, जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।