शिवपुरी शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गांधी कॉलोनी में भी चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। इस बार चोरों ने दिव्यांश सिंह भदौरिया के घर में धावा बोलकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दिव्यांश सिंह भदौरिया ने बताया कि चोरों ने घर के कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी थी। इसी बीच उन्हें घर में घुसपैठ की आहट लग गई।