छिल्पा-फुनगा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक चारपहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों की पहचान छैल बिहारी पटेल पिता नारायण पटेल एवं कल्पना पटेल पिता भैयालाल, निवासी सखी थाना जैतपुर, जिला शहडोल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक मित्र ने अस्पताल पहुंचाया ।