एसआरडी फिल्म्स आर्ट बैनर के तले चंबल में बनी हिंदी फीचर फिल्म अब होगा इंसाफ का टाइटल ट्रैक विजय तिवारी रिपोर्टर यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है।जिसे पाली जिला उमरिया के आर पी सोनी ने संगीत दिया है और रीवा के डॉक्टर ज्योति मिश्रा और अमित तिवारी ने गाया है फिल्म के डायरेक्टर विजय तिवारी ने अब होगा इंसाफ सॉन्ग को महिलाओं को समर्पित किया है।