ग्राम खमतरा के देसाई माता प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन आज सोमवार दोपहर 3 बजे कथा वाचक पंडित श्री राहुल शास्त्री जी महाराज ने भक्तों को सृष्टि वर्णन, भगवान वराह अवतार का चरित्र, सती चरित्र एवं भक्त ध्रुव चरित्र की दिव्य कथा सुनाई।कथा श्रवण के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कथा का रसपान किया।