शाजापुर जिले के गांव सुंदरसी निवासी घायल व्यक्ति कालीचरण जिला अस्पताल में अपना उपचार करवा रहे है गुरुवार 11:00 करीब कालीचरण ने जिला अस्पताल में बताया कि सुन्दरसी में वही की प्रहलाद सिंह ने उनसे गली गलौच कर विवाद किया और अपने तीन बच्चों को बुलाकर मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया।बीच बचाव करने वाली पत्नी से भी मारपीट की।जिसकी मेने थाने में रिपोर्ट भी लिखा दी है।