बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंझिला गांव में मगरमच्छ 5 दिनों से बराबर तालाब पर देखा जा रहा है। आज पांचवे दिन मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए महोबा की टीम को बुलाया गया था। जिसमें कई बार जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन मगरमच्छ पकड़ से दूर रहा जिस गांव मे हड़कंप मचा हुआ है,गांव वालों को मगरमच्छ का डर सता रहा है,कि मगरमच्छ का पकड़ा जाएगा।