अयोध्या में शुरू हुई ई-स्टाम्प की स्वमुद्रण (सेल्फ प्रिंटिंग) व्यवस्था। जनता को स्वयं डिजिटल माध्यम से ई-स्टांप प्राप्त करने की सुविधा होगी उपलब्ध। अब आम नागरिक स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) पर पंजीकरण कर ₹10 से ₹100 तक के स्टांप पत्र 1 दिन में अधिकतम 5 बार तक कर सकेंगे स्वयं सृजित।