गुरुवार शाम लगभग 5 बजे खुरई के द्वतीय अपर सत्र न्यायाधीश शोएब खान ने बांदरी थाना क्षेत्र के हनोता में हत्या के प्रयास के मामले me7 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है. दरअसल 1 नवम्बर 2020की शाम सभी आरोपियों ने ट्रेक्टर चला रहे नरेंद्र लोधी पर लोहे की राड से हमला कर दिया बचाने आये परिवार के लोगों को भी सभी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.