कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे 03 राष्ट्रीय उच्च मार्ग डोहलूनाला केपास बहाली का कार्य जोरों पर चल रहा है। कार्यकारी निरीक्षक बलजीत चौधरी ने बताया कि रायसन में शिरढ रिजॉर्ट्स के पास कल तक सड़क बहाल हो जाएगी।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा डोहलूनाला वाया शिरढ रायसन रोड को छोटी गाड़ियां के लिए बहाल कर दिया जाएगा।