शाजापुर की अयोध्या बस्ती में शुक्रवार रात 8:30 बजे पालतू कुत्ते के काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सद्दाम (29) ने तेजपाल सिंह के कुत्ते के काटने की शिकायत की, तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली थाने ले आई । टीआई संतोष वाघेला ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है।